Sunday, August 15, 2010

15 अगस्त 1947.......................

15 अगस्त 1947  को हमने मोर्चा जीत लिया हमारे देश से अंग्रेजो का राज ख़त्म हो गया | भारत अंग्रेजो की दासतासे मुक्त हो गया देश किम आजादी की के इस यज्ञ में भारत मां के अनगिनत सपूतो ने अपनी जान पर खेल कर देश को अंग्रेजो की गुलामी से आजाद करवाया हमारे देश के कितने ही सिपाही व देश भक्त शहीद हो गये |हमारा भारत अक युद्ध तो  जीत चूका था मगर देश आजादी से लेकर आज तक भारत पर पडोसी देशो से हमले होते रहे है |साथ ही आतंकी भी आये दिन घुश्पेथ कर रहे है भारत इ इस आजादी व सुकून में आजादी के 63 वर्ष बाद भी खलल दल रहे है आज भी भारत मां के लाडलो व सपूतो को आये दिन कुर्बानिय देनी पड़ती है | सीमा पर घुश्पेथ रुकने का नाम नहीं ले रही है भारत मां के नोजवान अपनी जान पर खेलकर हर खतरे को टाल देते है मेरा शर रहे न रहे भारत मां का शर ऊँचा रहे इसी होसले और जज्बे के साथ सीमा पर डटे रहते है |
       नागौर जिले के डीडवाना के युवको व नोज्वानो में देश सेवा में जाने का जज्बा भी ज्यादा है यह सेना भर्ती के सोर्स  बताते है डीडवाना क्षेत्र से 1947 से लेकर आज तक डीडवाना से 34 सेनिक कई युधो में युद्ध करते हुए शहीद हुए है वही लाडनु से 23 मकराना से 21 परबतसर से 17 और नावाँ से 21 सेनिक शहीद हुए है भारत सरकार ने इन सहिदो के के जज्बे को सलाम करते हुए 3 को अशोक चक्र 3 को कीर्ति चक्र 8 को वीर चक्र 3 को शोर्य चक्र 21 को सेना मेडल सहित 1 को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया है |
              डीडवाना स्तिथ सेनिक कल्याण कार्यालय के कार्यालय अध्यक्स मजोर दीपसिंह की मने तो झुंझुनू सीकर व अलवर के बाद राजस्थान  में डीडवाना ने देश में सबसे से ज्यादा सेनिक दिए है इसलि खास वजह यह भी रही है की नागौर जिले में जाट राजपूत सहित कायमखानी जाती के लोग बहुतयात से रहते है और इन जातियों में एनी जातियों की बजाय सेना में भर्ती होने का रेशियो ज्यादा रहता है और यही वजह है की यहाँ के लोग सेना में ज्यादा भर्ती होते है हाल ही में क्षेत्र के कोलिया गाँव के सिपाही सुरेश जेवलिय ने जमू कश्मीर में सी .आई .ओउप .रक्षक युद्ध में लड़ते हुए अपनी शहादत दी है जिससे उन्हें भारत सरकार की और से मरणोपरांत  कीर्ति चक्र से नवाजा गया शहीद सुरेश जेवलिया के दो भाई भी सेना में अपनी सेवाए दे रहे है

2 comments:

  1. उस अमर आत्मा को मेरा शत-शत नमन |

    ReplyDelete
  2. आज भाई अमर शहीद सुरेश जेवलिया(कीर्ति चक्र) की पुण्यतिथि एवं पुष्पांजली कार्यक्रम है

    ReplyDelete